November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | प्रदेश के आंगनबाड़ी में आज से वजन त्यौहार का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल अपने निवास से वर्चुअल जुड़ेंगे

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। प्रदेश में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन के लिए आज से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल अपने निवास से वर्चुअल जुड़ेंगे। महिला व बाल विकास विभाग इस वर्ष भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बच्चों का वजन लिया जाएगा। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा।

इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाली 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय से टेस्ट कराया जाएगा। इससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर उसके नियंत्रण में मदद मिलेगी। वजन त्यौहार में जनप्रतिनिधियों और समुदाय की सक्रिय सहभागिता भी ली जाएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा भी करेंगे सीएम
वजन त्यौहार के बाद सीएम भूपेश अपने निवास कार्यालय में ही दोपहर 12.35 बजे से आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *