Durg Shooting | हवा में फायरिंग, CCTV खंगालने में लगी है पुलिस, आरोपी फरार, जानियें पूरा मामला
1 min read
दुर्ग। जिले के नेवई थाना क्षेत्र में बीती रात कार सवार व्यक्ति पर गोली चलाई गयी है। हवाई फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए है। इस गोलीबारी में कार सवार व्यक्ति को किसी भी तरह की चोट नहीं आई हो। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है। बता दें कि बीते रोज ही जिले म नए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पदभार संभाला है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे शीतला तालाब के पास कुछ लड़के खड़े थे। इसी बीच कार सवार जितेंद्र राय वहां से गुजर रहा था। रास्ता नहीं देने को लेकर युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। युवकों ने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की। इसमें से एक गोली जितेंद्र राय की कार पर जा लगी। किसी तरह अपनी जान बचा कर जितेंद्र वहां से भाग निकला और सीधा थाने पहुंचा।
नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों द्वारा हवाई फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि इस गोलीबारी में किसी को कुछ नुक्सान नहीं पहुंचा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी लाइन अटैच –
वही, नेवई थाना इलाके में गोलीकांड के बाद एसपी ने थाना प्रभारी भावेश साव को लाइन अटैच कर दिया है। इस थाने की जिम्मेदारी संतोेष मिश्रा को दी गई है। थाना क्षेत्र में गोली चलने के बाद भी टीआई मौके पर नहीं पहुंचे, जिसे घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन अटैच किया गया है।