CG NEWS | मेसर्स माजीसा राइस मिल में छापामारी, करीब 4 करोड़ का धान जब्त, खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही
1 min read
कोंडागांव। जिला के आड़का छेपड़ा में खाद्य विभगा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की टीम ने राइस मिल में रखे 3 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक का धान जब्त किया है। मेसर्स माजीसा राइस मिल में जांच दल ने छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद दूसरे राइस मिलर्स भी सहमे हुए है।
जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मेसर्स माजीसा राइस मिल में अवैध तरीके से धान का रखाव किया गया है। सूचना के आधार पर जांच दल ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए 12687.20 क्विंटल धान और 2080 क्विंटल चावल जब्त किया। जिसकी कीमत 3 करोड़ 94 लाख रुपये से आधिक है। इस कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से काम करने वाले राइस मिल संचालकों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि कस्टम मिलिंग कार्य में अपनी क्षमतानुसार कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में इसके पहले कवर्धा कलक्टर ने कस्टम मिलिंग कार्य में लापवाही बरतने वाले 16 राइस मीलों को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खाद्य विभाग की टीम जांच और औचकनिरक्षण का काम कर रही है।