रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के पांच ट्रेनी आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद बुधवार को उन्हें एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जितेन्द्र यादव को भानुप्रतापपुर, नम्रता जैन को सराईपाली, रेना जमील को सारंगढ़, ललितादित्या नीलम को मोहला और और विश्वदीप को गरियाबंद में एसडीएम का प्रभार दिया गया है। यह सभी अधिकारी ट्रेनिंग पीरियड में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे।
