नेशनल डेस्क । देश में दाे वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए सितंबर-अक्टूबर तक कोविड वैक्सीन आने की संभावना है। एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि आमतौर पर बच्चों को हल्की बीमारी होती है लेकिन उनके लिए भी कोविड वैक्सीन विकसित करने की आवश्यकता है क्योंकि यदि हमें कोरोना महामारी पर नियंत्रण करना है तो हर व्यक्ति का टीकाकरण करना होगा।
भारत बायोटेक और अन्य कंपनियां इस दिशा में बहुत तेजी से ट्रायल कर रही हैं और उम्मीद है कि देश में सितंबर-अक्टूबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन आ जाएगी। डॉ. गुलेरिया के मुताबिक बच्चों के लिए भारत बायोटेक द्वारा आईसीएमआर के सहयोग से विकसित की जा रही कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण का डेटा सितंबर-अक्टूबर तक आ जाएगा। भारत बायोटेक 2 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच ट्रायल कर रही है।
राज्यों में कम होने लगे कोरोना केस –
देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना के नए संक्रमितों में तेजी से गिरावट हो रही है। लेकिन केरल और महाराष्ट्र में नए संक्रमितों की कमी की रफ्तार धीमी है। बुधवार को केरल 12,787 नए संक्रमित मिले। राज्य में 7 दिनी औसत संक्रमण दर 10.6% है, जो देश की औसत संक्रमण दर 3.1% से भी 3 गुना अधिक है। यही नहीं, यह बड़े राज्यों में सर्वाधिक है। राज्य में 12 मई को दूसरी लहर के सर्वाधिक 43,529 संक्रमित मिले थे। राज्य में अब तक 28,42,248 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 27,29,967 ठीक हो चुके हैं। 99,389 सक्रिय मरीज हैं।