अपने 53वें जन्मदिवस पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
1 min read
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत का 53वां जन्मदिन है। इस अवसर पर नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में 250 पौधारोपण किया गया। इसके पहले उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन में पर्यटकों के लिये बैटरी चलित आठ सीटों वाली ‘टमटम’ का शुभारंभ किया। यहां मंत्री भगत सपरिवार पहुँचे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल भी पहुंचे, जिनके साथ मंत्री भगत ने मौलश्री का पौधा रोपा और उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात पुरखौती मुक्तांगन में काम करने वाली महिलाओं से भी मंत्री भगत ने मुलाकात की।
मंत्री अमरजीत भगत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उरांव प्रगतिशील समाज ने स्वागत समारोह रखा था, जहाँ उन्हें समाज द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं। यहाँ भी मंत्री भगत ने नीम का पौधा रोपा। मंत्री अमरजीत भगत ने इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उन्होंने केक भी काटा, मुख्यमंत्री ने मंत्री अमरजीत भगत को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में वहाँ के निवासियों ने भी जगह-जगह पौधारोपण कर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।