November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Naxcal News | महिला माओवादी ढ़ेर, चांदामेटा और कुमाकोलेंगे की पहाड़ियों के बीच मुठभेड़

1 min read
Spread the love

 

जगदलपुर। बस्तर में नक्सली आतंक बढ़ता जा रहा है। बारिश शुरू होते ही फोर्स ने अपना एक्शन प्लान तैयार किया है, लेकिन बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में रोज नक्सली हमले कर रहे हैं। इस बीच एक मुठभेड़ की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बस्तर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में डीआरजी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के बीच एक महिला नक्सली मारी गई है। चांदामेटा और कुमाकोलेंगे की पहाड़ियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। आईजी के मुताबिक सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान एक महिला नक्सली की मारे जाने की सूचना है। हालांकि कोई जवान हताहत नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि धमतरी के नक्सल प्रभावित नगरी-सिहावा क्षेत्र के खल्लारी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम आमझर निवासी सीताराम नेताम की नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में अगुवा करने के बाद हत्या कर दी। घटनास्थल से 5 हथियार मिले हैं। एक एके-47 के अलावा 2 पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं। एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *