Cg Exam News | 12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू, मूल्यांकनकर्ताओं के घर तक पहुंचाई जाएंगी कापियां
1 min read
रायपुर। कोरोना के बीच हुई 12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने नई व्यवस्था बनाई है। इसके अनुसार मूल्यांकनकर्ताओं के घर तक कॉपियां पहुंचाई जाएंगी आज से कॉपियां पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यानी आंसरशीट के मूल्यांकन के लिए इस बार शिक्षकों को केंद्र में नहीं आना होगा। वे घर बैठे ही मूल्यांकन करेंगे।
माशिमं के अफसरों का कहना है कि मूल्यांकनकर्ताओं की लिस्ट तैयार की गई। इसके अनुसार आंसरशीट उनके पास भेजी जा रही है। सप्ताहभर में सभी मूल्यांकनकर्ताओं तक कापियां पहुंचा दी जाएंगी इससे पहले कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार 12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन केन्द्रों में नहीं हुआ। छात्रों ने घर से पर्चा लिखा। इसके लिए 1 जून से 5 जून तक स्कूलों से आंसरशीट व पर्चे बांटे गए। जवाब लिखकर वापस छात्रों ने यह आंसरशीट 6 से 10 जून तक जमा कर दी।
जुलाई में जारी होंगे बारहवीं बोर्ड के नतीजे –
12वीं सीजी बोर्ड के नतीजे जुलाई के तीसरे सप्ताह तक आने की संभावना है। 16 जून से मूल्यांकन के लिए कापियां मूल्यांककर्ताओं को भेजी जाएंगी कापियां पहुंचाने में करीब सप्ताहभर का समय लगेगा। फिर कापियां जांचने में 15 से 20 दिन लग सकते हैं। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। इस तरह से जुलाई के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी काने की संभावना है। 12वीं बोर्ड में इस बार करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थी हैं।