Cg Corona Update | 24 घंटे में 1 हजार 494 मरीज वायरस को मात देकर घर लौटे, छत्तीसगढ़ की स्तिथि बहुत बेहतर, पढ़ें बुलेटिन
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में 609 नए मरीजों की पहचान की गई है। दूसरी ओर 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 1 हजार 494 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है।
आज 609 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 88 हजार 172 हो गई है। अब तक 9 लाख 63 हजार 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 13 हजार 342 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 717 हो गई है।
आज 609 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1494 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/HW7J7RSAGn
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 15, 2021