March 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Murder Breaking | स्कूल के बाहर मिली खून से लथपथ लाश, हत्या की खबर आग की तरह फ़ैली, आस-पास पूछताछ जारी

Spread the love

 

मुंगेली। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी मराठी में आज सुबह ग्रामीणों ने एक युवक की लाश गाँव के स्कूल के पास पड़ी हुई देखी, जो खून से लथपथ थी। ग्रामीणों में हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। इस दौरान मृतक की पहचान गाँव के ही कमलेश बारले पिता माघीलाल उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई। हत्या की सूचना मिलते ही पथरिया पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ पंचनामा कर ग्रामीणों से पूछताछ की गई और परिजनों से जानकारी ली गई।

इस दौरान मृतक के बड़े भाई सुरेश बारले ने बताया कि मृतक रविवार की शाम टहलने घर से निकला था, जो रात 8 बजे तक घर नही आया था, फोन पर पूछने पर बोला था आ रहा हूँ घर जिसके बाद सभी सो गए थे, लेकिन आज सुबह जब ग्रामीण अपने काम मे जाने निकले तो मृतक की लाश मिली। मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनी एसडीओपी साधना सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही जिन्होंने संदेहियों को पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया है। वही थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश खेती किसानी का कार्य करता है, जिसकी 3 बेटियाँ और एक बेटा है। इस हत्या के पीछे जो भी वजह हो लेकर एक हँसता खेलता परिवार उजड़ गया है और 4 मासूमों के सिर से पिता का साया छीन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *