रायपुर । काेरोना संक्रमण के बीच एक राहत की खबर है। प्रदेश में आज से नवजात शिशुओं को न्यूमोकोकल के टीके लगाने की शुरुआत की जा रही है।
आपको बता दे कि अब छत्तीसगढ़ हर जिले में नवजात बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में न्यूमोकोकल टीका भी लगाया जाएगा।
क्या है न्यूमोकोकस ? –
न्यूमोकोकल बीमारी जिसे न्यूमोकोकस भी कहा जाता है, उसका संक्रमण भी नवजात बच्चों में सांस के रास्ते फैलता है। इसका एक डोज करीब 4 हजार रुपए का होता है। पहली बार सरकार इसे नवजात बच्चों को निःशुल्क लगाने जा रही है। इस वैक्सीन का पहला डोज डेढ़ माह यानी 6 हफ्ते के नवजात शिशुओं को लगाया जाएगा। इसके 14 हफ्ते बाद दूसरा डोज और 9 महीने के बाद तीसरा बूस्टर डोज लगाया जाएगा।
न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन प्रदेश के सभी 28 जिलों में लगाई जाएगी और अब इसे बच्चों के नियमित टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव नवजात बच्चों में अक्सर पोस्ट कोविड बीमारी में निमोनिया आदि जैसे लक्षण रहते हैं। ये टीका बच्चों को निमोनिया के गंभीर खतरों से बचाएगा। राज्य में करीब 40 हजार बच्चों से इसके टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है।