View Of Dongargarh | मां बमलेश्वरी का आशीष लेने पहुंचे बादल, चारों तरफ खूबसूरत नजारा, सीएम भूपेश बघेल ने भी किया Video शेयर, देखें …
1 min read
डोंगरगढ़। 3 दिन लगातार बारिश के बाद डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर का अद्भुत नजारा सामने आया है। नजारा इतना बेहतरीन लग रहा था कि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर साझा किया है।
सीएम बघेल ने वीडियो साझा कर लिखा कि जय माँ बम्लेश्वरी, बादलों का यह दृश्य देखिये। डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित माँ बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल।
अद्भुत!
जय माँ बम्लेश्वरी
बादलों का यह दृश्य देखिये।
डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित माँ बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल।
अद्भुत! pic.twitter.com/GOReIkkyp2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2021
आपको बता दें कि डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी का मंदिर 1400 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। 3 दिनों तक लगातार बारिश के बाद यहां बादलों का डेरा चारों तरफ लगा रहा। पहाड़ से ली गई तस्वीरों में चारों तरफ केवल बादल ही बादल नजर आ रहे हैं। यह किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा है। सीएम बघेल ने अपने ट्वीट पर यहां तक कहा कि बादल मां बमलेश्वरी का आशीष लेने के लिए पहुंचे हैं।