रायगढ़ । डॉक्टर को ब्लैकमेल कर पैसे लेने के मामले में SI के बाद अब तहसीलदार पर निलंबन की गाज गिर गई है। कमिश्नर ने तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है।
बता दे कि इससे पहले सारंगढ़ के तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल को शो-कॉज नोटिस भी दिया गया था, लेकिन जवाब में भ्रामक जानकारी को देखते कमिश्नर ने तहसीलदार को निलंबित करने का आदेश दिया।
तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल पर आरोप था कि उसने बीएमओ और सब इंस्पेक्टर के साथ मिलकर डॉ. खगेश्वर प्रसाद वारे नाम के चिकित्सक से 30 हजार ब्लैकमेल कर वसूल लिये। इस मामले में सब इंस्पेक्टर को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। मामले में तहसीलदार के खिलाफ जांच चल रही थी, आज कमिश्नर ने उनके सस्पेंशन का आर्डर जारी कर दिया, उन्हें कलेक्टर आफिस में अटैच किया गया है।