Cg 12th Bord Exam | 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन, परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका बांटने का काम शुरू, नियम भूले तो नही ? जान ले फिर एक बार …
1 min read
रायपुर । कोरोना काल में इस दफे 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन ली जा रही है। जिसके तहत आज से परीक्षा केन्द्रों में छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका बांटने का काम शुरू हो गया है। उन्हें पांच दिन के भीतर उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करना होगा। यदि छात्र 5 दिन के भीतर उत्तरपुस्तिका जमा नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित माना जाएगा।
परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंस के साथ छात्र लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिाएं ले रहे हैं। छात्रों को यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की जांच कर लें। परीक्षा केन्द्रों में मास्क पहने रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी जा रही है।
आपको बता दें कि इस बार प्रदेश में 2 लाख 83 हजार परीक्षार्थी घर से ही परीक्षा दे रहे हैं। जो छात्र कोरोना संक्रमित हैं वे अपने जगह स्वजन को भेजकर परीक्षा सामग्री ले सकते हैं। उन छात्रों के परिजनों को प्रवेश पत्र, संक्रमित होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य फोटो वाले पहचान पत्र की फोटोकाॅपी दिखानी होगी।