Big News | छत्तीसगढ़ के 4 बच्चों को योगगुरु बाबा रामदेव के गुरूकुलम से छुड़वाया गया, बंधक बनाकर कर रहें थे रुपयों की मांग
1 min read
रायपुर। बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले वह एलोपैथी के इलाज को लेकर सुर्खियों में आए और अब गरियाबंद के 4 बच्चों को हरिद्वार के वैदिन कन्या गुरूकुलम में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसे लेकर परिजनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की है।
कोरोना जांच का दिया हवाला –
दरअसल, देवभोग ब्लॉक के धौराकोट निवासी शिक्षक कौशल सिन्हा ने अपने बेटा व बेटी को वहां पढ़ने के लिए रखा था। उनके साथ कौशल के साले परमेश्वर के भी दोनों बच्चे वहां पढ़ने गए थे। कौशल बुधवार को अपने ससुर ललित राम सिन्हा के साथ बच्चों से मिलने हरिद्वार स्थित गुरुकुलम पहुंचे। वहां कोरोना जांच का हवाला दिया गया।
6 लाख की मांग –
आरोप है कि रुड़की अस्पताल की रिपोर्ट भी नहीं मानी गई और कहा कि पतंजलि में जांच कराना अनिवार्य है। रिपोर्ट 4 दिनों बाद आएगी, तब मिलने दिया जाएगा। वही, परिजनों ने बच्चों को वापस बुलाना चाहा तो प्रबंधन ने बच्चों को बंधक बना लिया। साथ ही वापस भेजने के लिए 6 लाख रुपए भी मांगे।
छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी मदद –
परिजनों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद मांगी, जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, उन्होंने गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को तत्काल बच्चों को वापस लाने निर्देश दिया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सहयोग किया और रात करीब 10.40 बजे बच्चे उन्हें सौंपे गए। सुबह 4 बजे वे घर के लिए निकले हैं।