Cg Big News | अंग्रेजी शराब दुकान भी खोलने की तैयारी में आबकारी विभाग, जानिए मंत्री लखमा का बयान, सामने आई तारीख
1 min read
रायपुर । देशी शराब के बाद अब छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब दुकान भी खुलने वाली हैं। सरकार 31 मई से अंग्रेजी शराब दुकान खोलने पर विचार कर रही है।
बता दे कि प्रदेश में कोरोना के मामले प्रदेश में लगातार घटने के बाद अनलॉक कर दिया गया है। अनलॉक की प्रक्रिया में देशी शराब दुकानों को खोला गया। 31 मई से अंग्रेजी शराब दुकानों को भी खोलने के लिए तैयारी की जा रही है।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा की माने तो एक साथ अंग्रेजी और देशी शराब के खुलने से लोगों में संक्रमण फिर फैल सकता है। इसलिए 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने पर विचार किया जा सकता है। वहीं, शराब दुकानों में भीड़ न हो इसके लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लोगों की भारी भीड़ शराब दुकान में एकत्रित हो रही है। ऐसे में अंग्रेजी शराब दुकान भी खोले जाने का निर्णय कहां तक सफल हो पाएगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा।