November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Covid Center Closed | इंडोर स्टेडियम में संचालित कोविड सेंटर बंद, सभी मरीज शकुशल लौटे, बेड व आक्सीजन मशीन नहीं हटेंगे, जानियें वजह

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । इंडोर स्टेडियम में नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए बनाया गया सर्वसुविधा युक्त 320 आक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर बुधवार को बंद कर दिया गया। यहां भर्ती 4 मरीजों के स्वस्थ होकर सकुशल घर लौटने के बाद इस सेंटर को बंद कर अब इसे बच्चों के अस्पताल के हिसाब से अपग्रेड किया जाएगा।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया है कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने की तैयारी अभी से शुरू करेंगे ताकि आने वाले दिनों में बच्चों को कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रख सकें।

100 डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, 100 सफाई कर्मचारी की लगी थी डयूटी –

नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत इंडोर के कोविड केयर सेंटर में सांस लेने में तकलीफ वाले गंभीर मरीजों के चौबीस घंटे नि:शुल्क उपचार और सतत निगरानी के लिए 100 डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की अलग-अलग पाली में डयूटी लगाई गई। पूरे परिसर को साफ सुथरा रखने नगर निगम ने 100 सफाई कर्मचारी तैनात किए। सीसीटीवी कैमरे से लैस कोविड केयर सेंटर में मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात्रि में डिनर का इंतजाम नगर निगम द्वारा किया जाता रहा।

बेड, आक्सीजन मशीन नहीं हटेंगे –

इंडोर में बनाया गया कोविड केयर सेंटर मरीज नहीं होने से बुधवार को भले ही बंद कर दिया गया है पर सेंटर में लगाए गए बेड और आक्सीजन सिलेंडर सहित आपातकालीन डॉक्टरों की व्यवस्था को डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ के साथ मिलकर इस सेंटर को बच्चों के इलाज के हिसाब से सुविधा युक्त उपचार केंद्र के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *