Cg Big Breaking | मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी, इस श्रेणी के 50% ,कर्मचारी जाएंगे ऑफिस
1 min read
रायपुर । प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अलग- अलग जिलों में अब कोरोना की शर्तो के साथ दुकानों को भी खोला जा रहा है।
इसी बीच अब राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब मंत्रालय मेँ तृतीय औऱ चतुर्थ श्रेणी के 50% कर्मचारियों को कार्यालय आना होगा। वहीं, सभी अनुभाग अधिकारियों को बुलाया जा सकेगा। इससे पहले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तृतीय औऱ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कम संख्या में आफिस बुलाया जा रहा है। मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों ने यह ने गाइडलाइन 27 मई से लागू होगी।