Cg नियुक्ति Breaking | प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य न्यायाधीश, जानियें इनकी ख़ास बात …
1 min read
रायपुर। प्रशांत कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे एक जून से अपना पदभार संभालेंगे। कानून मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। 31 मई को चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के सेवानिवृत होने के बाद वे जिम्मेदारी संभालेंगे।
Justice Prashant Kumar Mishra to assume charge of the Chief Justice of Chhattisgarh High Court from June 1: Ministry of Law and Justice
— ANI (@ANI) May 24, 2021
जानियें जस्टिस प्रशांत मिश्रा के बारें में –
जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने BSC एलएलबी करने के बाद 4 सितंबर 1987 को वकालत शुरू की। उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला कोर्ट में अपनी प्रैक्टिश शुरू की, बाद में वो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और फिर छत्तीसगढ़ बनने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिश करते रहे। राजस्व और क्रिमिनल केस में दक्षता रखने वाले जस्टिस मिश्रा अतिरिक्त महाधिवक्ता के अलावे महाधिवक्ता की भी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में संभाल चुके हैं। 10 दिसंबर 2009 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। साल 2014 मेें वो जज नियुक्त किये गये।