Cg Breaking | हल्दी के दिन दुल्हन की मौत, जीजा ने आग में झोंका, शादी घर में मची चीख पुकार, सदमें में परिवार
1 min read
राजनांदगांव । एक तरफा प्यार के चक्कर में जीजा ने अपनी साली की शादी वाले दिन जान ले ली। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तुमडीबोड थाना चौकी क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह में शादी के दिन मातम छा गया क्योंकि दुल्हन की मौत हो गईं। दुल्हन की मौत किसी हादसे में नहीं हुई है, बल्कि उसके जीजा ने उसकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है हल्दी वाले दिन एक तरफा प्यार के चक्कर में जीजा ने अपनी साली पर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। आग की भयानक लपटों में दुल्हन बुरी तरह झुलस गई और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जीजा हेमलाल अपनी साली मनीषा सेन से एकतरफा प्यार करता था। अपने प्यार की शादी किसी और के साथ होता देख हेमलाल बर्दाश्त नहीं कर सका और साली को आग में झोंक दिया। बस फिर क्या था मनीषा की मौत से खुशी वाले हैं मातम पसर गया। आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही, उस पर हत्या की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।