Cg Big News | 2 आरक्षकों की भर्ती में घपला, डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग, SP से जिला अस्पताल के चिकित्सक ने की शिकायत, Video
1 min read
कबीरधाम। फर्जी सर्टिफिकेट का बनवाकर कर आरक्षक पद पर नौकरी करने वाले 2 युवकों की सामत आ गई हैं। कवर्धा जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष जॉय ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है।
क्या है पूरा मामला ? –
दरअसल, कवर्धा जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष जॉय का आरोप है कि 2 युवकों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग कर आरक्षक पद पर नौकरी हासिल की है। इस खबर के बाद पुलिस अमले में हड़कंप मच गया है। वहीं, एसपी से शिकायत के बाद उन्होंने तत्काल मामले में जांच के आदेश दिये है।
जिला अस्पताल के डॉ. मनीष जॉय ने बताया कि फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा कर दो युवक सरकारी नौकरी कर रहे है। दोनों शातिर युवक शासन को धोखा देकर पुलिस में लग गए है, जिस प्रमाण पत्र को दोनों युवक ने प्रस्तुत किया है। उसमें मेरा स्कैन हस्ताक्षर है, जो जिला अस्पताल के किसी कर्मचारियों को पैसा देकर बनवाया गया है।
नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ कार्यवाही अलग –
वही डॉक्टर को जैसे ही इस बात की भनक लगी उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत एसपी शलभ सिन्हा से की। SP ने दोनों युवक से दोबारा मेडिकल प्रमाण पत्र मंगाए है और मामले की जांच भी कर रहे है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। युवकों के दोषी पाए जाते हैं तो उनकी नौकरी हाथ से जाएगी और कार्यवाही भी की जाएगी।