Cg Big Breaking | शराब दुकान में मिलेगी मदिरा, क्या मिला Online चकल्लस से छुटकारा ?, पढ़िये आबकारी विभाग पूरा का आदेश
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने सभी कलेक्टरों को मदिरा की टेक-अवे सुविधा प्रारंभ करवाने दिशा-निर्देश ज़ारी किए है।
आपको बता दे कि लगातार पोर्टल के सर्वर ठप होने से मदिरा प्रेमी शराब का लुफ़्त नहीं उठा पा रहे थे। लगातार बड़ी मात्रा में आ रहे आर्डर को डिलीवरी भी समय पर नहीं कि जा रही थी। इसी स्थिति को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने अब ऑनलाइन आर्डर करने के पश्चात ग्राहक के लिए टेक-अवे की सुविधा प्रारंभ करने हेतु दिशा-निर्देश ज़ारी किए है।
यह करना होगा –
जानकारी के मुताबिक, सुपरवाइजर द्वारा सीमित संख्या में मदिरा प्रदाय करने संबंधित ग्राहकों को OTP भेजी जाएगी, जिन उपभोक्ताओं को OTP प्राप्त होगा वे ही शराब दुकान जाकर पिक-अप काउंटर से OTP दिखाकर मदिरा प्राप्त कर सकते है। वही, शॉपिंग मॉल में स्थापित मदिरा दुकान पूरी तरह से बंद रहेगी।