Cg Breaking | नही रहें छत्तीसगढ़ के सीनियर IFS अफसर, कोरोना की वजह से निधन, 22 अप्रैल को हुए थे संक्रमित
1 min read
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के सीनियर IFS अफसर अनिल सोनी की कोरोना से मौत हो गई है। पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 21 दिनों से आज उन्होंने बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दे कि सीनियर IFS अफसर अनिल सोनी CCF व अचान कमार टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। 22 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कुछ दिन घर पर इलाज करवाने के बाद उनकी सेहत ने कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें बिलासपुर के केयर एंड क्योर नाम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।