Chhattisgarh | ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की गलारेत कर हत्या, माओवादियों का आतंक नहीं हो रहा कम
1 min read
कांकेर । जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है, नक्सलियों ने बीती रात पालूरमेटा गांव में ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में गलारेत कर हत्या कर दी है।
आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर धुर्व ने घटना की पुष्टि की है। पालूरमेटा गांव की तरफ बीती रात 15 से 20 नक्सली पहुचे थे जिसमें से 3 नक्सली गांव में घुसे और सुखधर गावड़े को घर से निकालकर ले गए और उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। नक्सल वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को घटना की जनाकारी दी है, लेकिन जिले में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते पुलिस मौके पर नही पहुच पा रही है।
घटनानस्थल आमाबेड़ा से 35 किलोमीटर दूर है। बता दे हाल ही में नक्सली आमाबेड़ा क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहे है, दो दिन पूर्व कांकेर आमाबेड़ा मार्ग पर आइईडी ब्लास्ट किया था वही इसी जगह बैनर बांधकर सड़क निर्माण कार्य बंद करने चेतावनी भी दी थी।