Cg Big Breaking | हवा से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, छत्तीसगढ़ में अलर्ट, CMO कार्यालय से लोगों को आगाह करने शेयर किया गया Video, देखियें
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहें है। इसी बीच अब एक डराने वाली बात सामने आ रही है, जहां प्रदेश के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में मिल रहा कोरोना का स्ट्रेन पुराने से ज्यादा खतरनाक है।
डॉक्टर ने ये दावा इलाज और मरीजों के सैंपल पर की गई स्टडी के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि हवा में फैलने की वजह से इसका खतरा कई गुना ज्यादा हो गया है। रायपुर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिककल एसो. रायपुर के हॉस्पीटल बोर्ड अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वायरस का ये वेरिएंट हवा में होने की वजह से सांस लेते वक्त शरीर में प्रवेश कर जाता है। ऐसे में मास्क ही हमारी ढाल है। उन्होंने लोगों से अपील की है इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और घरों से बाहर न आने की आदत लोगों को बचा सकती है। डॉक्टर के इस सोशल मीडिया पर किए गए दावे को चीफ मिनिस्टर आॅफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। जिसमें लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है।
देखियें वीडियो –
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1390886678718414849?s=19