March 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कल खुलेगा मंत्रालय, कामकाज को लेकर जारी किया गया दिशा निर्देश, निजी वाहन से कार्यालय पहुंचेंगे कर्मचारी

Spread the love

 

रायपुर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बंद किए गए सरकारी कार्यालय अब खोलने की तैयारी है। नई गाइडलाइन के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय संचालन के लिए छह बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक छह मई से मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय का संचालन होगा। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोले जाएंगे।

अनुभाग अधिकारी एवं उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य किया गया है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। अधिकारी एवं कर्मचारियों को निजी वाहन से कार्यालय पहुंचना होगा। बाहरी व्यक्तियों को मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

बता दें कि रायपुर में पिछले एक सप्ताह से कम केस मिलने के बाद कलेक्टर ने राहत दी है। इस दौरान कई सरकारी कार्यालय, आटा चक्की, पेट्रोल पंप, गली-मोहल्लों की दुकानें समेत अन्य कई रियायतें दी गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *