January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

IPL BREAKING | कोरोना ने लगाया इस साल आईपीएल पर ग्रहण, BCCI ने सस्पेंड करने का लिया बड़ा फैसला

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली । कोरोना काल के बीच क्रिकेट प्रेमियों के​ लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि BCCI ने आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला किया है। टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

आपकों बता दें कि कोरोना संकट में BCCI ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था। जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके। चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन के 30वां मैच नहीं खेला जा सका था।

दरअसल, आज होने वाले मुंबई-सनराइजर्स मैच को लेकर पहले से ही चिंता बनी हुई थी, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ मैच खेला था और मैच के दौरान बालाजी उसके कई खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे। और अब सनराइजर्स के ऋद्धिमान साह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है। KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पहले गी पॉजिटिव पाए गए थे।

2 हजार करोड़ का होगा नुकसान

IPL को टाल दिया गया है। अगर इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाता है तो बोर्ड को करीब 2000 करोड़ का नुकसान होगा। साथ ही इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगेगा। भारत से मेजबानी छीनी जा सकती है। इससे भी BCCI को करोड़ों का नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *