बड़ी खबर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, वैक्सीन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं यह बात, जानना जरूरी
1 min read
रायपुर । केंद्र के ऐलान के बाद 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। लेकिन इसमें इस टीकाकरण के कार्यक्रम पर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ब्रेक लग सकता है। इस ब्रेक की वजह वैक्सीन की कमी बताई जा रही है।
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीनेशन में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए पत्र लिखा है। पत्र के जरिए कहा कि केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से इस वर्ग के लोग टीकाकरण से वंचित हो जाएंगे।
दरअसल, पहले ही वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है। कहां है कि देश में वैक्सीन की उपलब्धता के बगैर ही 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण करने का ऐलान कर दिया गया। इस वजह से कई राज्य 1 मई से टीकाकरण करने के लिए और असक्षम है।