Raipur Breaking | अग्निकांड के बाद दोबारा राजधानी हॉस्पिटल को इलाज की अनुमति, स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही
1 min read
रायपुर । राजधानी हॉस्पिटल में अग्निकांड के बाद अब दोबारा उसे कोरोना इलाज की अनुमति मिल गई है। इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नहीं कहेंगे तो और क्या ?
बता दे कि राजधानी हॉस्पिटल अग्निकांड में 15 दिन पहले 7 मरीजों ने अपनी जान गवा दी थी, लेकिन बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग ने फिर एक बार उसे इलाज की अनुमति प्रदान कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी सेवकों के इलाज के लिए गुरुवार को 87 अस्पतालों की सूची जारी की है। इस सूची में राजधानी अस्पताल का भी नाम शामिल है। जारी सूची में 37वें नंबर पर राजधानी अस्पताल का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को राजधानी अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वहीं, प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।