Cg Big News | नही है RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट ?, एयरपोर्ट से बाहर नही निकल सकेंगे आप, छत्तीसगढ़ में भूल जाओ एंट्री
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में सरकार अब और ज्यादा सख्त होने जा रही हैं। 72 घंटो के भीतर RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी।
जी हां यह आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है लेकिन इस पर 4 मई से कड़ाई के और अधिक आदेश दिए गए। RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर व्यक्ति एयरपोर्ट से भी बाहर नहीं आ सकेगा।
बता दे कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में तमाम तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। सैम्पलिंग के को देखें तो साफ है कि जिस दिन कम टेस्टिंग की जाती है उस दिन प्रदेश में कोरोना केस की संख्या कम हो जाती है। वही, सामान्य प्रशासन विभाग में इसे लेकर कहा है कि अब ढिलाई नहीं कड़ाई से काम चलेगा।