Cg Corona Update | फिर 15 हजार के पार कोरोना मरीज, बढ़ रही रिकवरी रेट, मौत भी जारी, आज का बुलेटिन पढ़ें ..

रायपुर । कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 15563 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है और 14263 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। वही, 209 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 118846 है।