Remedicivir Injection In Raipur | राजधानी पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानियें कब होगी डिस्ट्रीब्यूट
1 min read
रायपुर । कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गंभीर कोरेाना मरीजों के उपचार में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक रायपुर पहुंची है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के 15 हजार वायल पहुंचे है।
इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके दी है। मंत्री सिंह देव ने बताया कि 15 हजार रेमडेसिविर के वायल राजधानी रायपुर पहुंची है। इसको एयरपोर्ट से स्टोरेज के लिए सीजीएमएससी गोडाउन भेजा गया। वहीं, आज शाम से ही इंजेक्शन का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो जाएगा।
Earlier this morning 15,000 vials of Remsdesivir have reached Raipur airport. It has been sent to CGMSC godown for counting and storage. Distribution of the same will follow immediately, later in the day. pic.twitter.com/uyKAtnUXIt
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 23, 2021