Cg 10th-12th Exam Breaking | 10वी. की परीक्षा रद्द तो 12 की स्थगित, कोरोना महामारी की वजह से बड़ा फैसला
1 min read
रायपुर । कोरोना महामारी की दूसरी लहर के भीषण प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 10वी. बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी। परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा।
बता दे कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रभावित हुई हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 अप्रैल से होनी थी, पहले तो राज्य सरकार ने 10वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब 10वी. बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई है। वही 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मई से 24 मई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होनी थीं।
गौरतलब है कि 10वी. बोर्ड के परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असाइनमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होगा उसके लिए अलग से विशेष परीक्षा का भी प्रावधान है।