Cg Air strike On Naxalites | हम पर किया गया एयर स्ट्राइक, माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा, Photos ..

बीजापुर । माओवादियों पर पहली बार एयर स्ट्राइक की खबर सामने आ रही है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।
बता दे कि प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फोटो और वीडियो भी जारी किया गया है। माओवादियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने 19 अप्रैल को ड्रोन से माओवादियों पर 12 बम गिराए हैं।
माओवादियों ने यह भी कहा कि ड्रोन हमले से पहले उन्होंने अपनी जगह बदल डाली थी। इसलिए किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। माओवादियों के मुताबिक, पामेड़ थानाक्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में ड्रोन से हमला किया गया।