Cg Big Breaking : छत्तीसगढ़ में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, पढ़ें CM का ट्वीट
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किया है।
बता दें कि 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को कोरोना टीका लगने का ऐलान केंद्र सरकार द्वारा किए जाने के बाद प्रदेश में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी। प्रदेश में वैक्सिनेशन के तीसरे चरण का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है।
वही, केंद्र के ऐलान के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या कोरोना वैक्सीन की कीमत ली जाएगी। लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अब यह साफ कर दिया है कि सभी को कोरोना टीका फ्री में मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।
केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2021