CG MURDER BREAKING | पूर्व उपमुख्यमंत्री के पुत्र-बहू और 4 साल की पोती की निर्मम हत्या, घटना के बाद सनसनी, पुलिस पहुंची
1 min read
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कवर के पुत्र-बहू और 4 साल की पोती की निर्मम हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 4:00 बजे की है।घटना के वक़्त घर पर मृतक हरीश कंवर, पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी के साथ ही घर पर हरीश कंवर की बूढ़ी माँ मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के लगभग रोज की तरह हरीश कवर का बड़ा भाई घर से खेत के लिए निकल गया था। भाई के वापस लौटने के बाद इस ट्रीपल मर्डर की जानकारी सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा SP अभिषेक मीणा, एडिश्नल एस. पी.कीर्तन राठौर सहित पुलिस अफसर मौके पर है। डॉग स्क्वाड की मदद से हत्यारो का सुराग जुटाया जा रहा है। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।