Raipur Breaking | कोविड अस्पताल के ICU रूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी, 2 मरीजों के जिंदा जलने की खबर, देखें Exclusive Video
1 min read
रायपुर । रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आईसीयू रूम में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कोरोना के मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया। साथ ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान अस्पताल में लगभग 50 के करीब कोरोना मरीज थे, जिनका इलाज चल रहा था। हादसे के बाद दूसरी जगह उनकी व्यवस्था की जा रही है। वहीं दो मरीजों के मौत की भी खबर है, लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है। फिलहाल हालात काबू में हैं। आगे की जांच जारी है।