Raipur Robbery | मरने के बाद कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला के शरीर से जेवरात चोरी, राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में चोरी की वारदात
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में जहां कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। वही, कोविड अस्पतालों से चोरी की खबरें भी सामने आई है। आश्चर्य की बात है कि जिंदा रहते हुए, जिस कोरोना मरीज को कोई छूना भी नहीं चाहता मरने के बाद उसी के शरीर से जेवरात चुरा लिया जाता है।
दरअसल, मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड का है, जहां एक वृद्ध महिला के मरने के बाद उसके गले से सोने की चेन को किसी ने चुरा लिया। मेकाहारा अस्पताल का ये कोई पहला मामला नहीं है, इस अस्पताल के कोविड वार्ड में कई चोरियां पहले भी हो चुकी है।
मामले में जानकारी देते हुए मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि इस मामले की शिकायत थाने में हुई है लेकिन ये मेकाहारा के कोविड वार्ड से जुड़ा मसला है तो पुलिस अभी इसकी सावधानी से जांच करेगी।
परिजनों ने बताया कि 5 दिन पहले मृतका तारा महाजन को अंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां कल उनकी मौत हो गई। परिजनों को अस्पताल बुलाया गया और शव को ले जाने के लिए कहा गया। तभी परिजनों ने देखा कि मृतका के गले में सोने के जेवर नहीं है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात-चीत की और इस मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की।