Raipur Big News | 2 दिनों के भीतर इंडोर स्टेडियम के कोविड अस्पताल में 20 संक्रमितों की मौत, कोरोना का हाहाकार
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। मरने वालों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इंडोर स्टेडियम में सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल निर्माण करवाया है। लेकिन पिछले 2 दिनों में इस अस्पताल में 20 संक्रमितों की मौत हो गई।
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में इलाज की व्यवस्था की है। इस कोविड सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 300 बेड की सुविधा है। इस आइसोलेशन सेंटर में पिछले दो दिनों में कोरोना से 20 मरीजों की मौत हो गई है।
बुधवार को यहां 16 मौत हुईं थीं, वहीं आज दोपहर 3:30 बजे तक 4 और मरीजों की मौत हो गई। ऑक्सीजन युक्त बेड वाले कोविड सेंटर में मृत्यु का कारण ऑक्सीजन की कमी होना बताई जा रहा है।
नोडल अधिकारी आर.बी. सोनी ने कहा कि इंडोर स्टेडियम कोविड सेंटर में अभी तक 20 लोगों की मौत हो गई है। कल दिन भर में 16 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि आज 4 और मरीजों की मौत हो गई है