Nursing Exam Postponed | छत्तीसगढ़ में नर्सिंग की सभी परीक्षा स्थगित, जारी हुआ आदेश
1 min read
रायपुर । प्रदेश में नर्सिंग की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि नर्सिंग की सभी परीक्षाओं फिलहाल स्थगित रहेंगी।
आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशिकर ने चिकित्सा शिक्षा संचालक के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रस्तावित थीं। प्रदेश भर में बीएससी पाठ्यक्रमों के लिए 18 और एमएससी के लिये 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। नर्सिंग के विद्यार्थी पिछले महीने से ही इस परीक्षा का विरोध कर रहे थे। छात्रों ने मांग की थी कि कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा स्थगित की जाए।
कोरोना मरीजों के इलाज में लगेगी नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी
प्रदेश में नर्सिंग के छात्रों की ड्यूटी कोरोना के मरीजों के इलाज में लगाई जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा संचालक ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठातागण को आदेश जारी कर दिए हैं।