Cg Corona Update | 97 मौत से दहला छत्तीसगढ़, 15 हजार के करीब मिले पॉजिटिव मरीज, सावधानी अभी नही तो कभी नही!
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 14098 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 85860 हो गए हैं। वही, कोरोना से आज कुल 97 मौतें हुई हैं।
बता दे आज 14098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं, 4668 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 342139 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 2272, राजनांदगांव 978, बालोद 385, बेमेतरा 381, कबीरधाम 538, रायपुर 3797, धमतरी 384, बलौदाबाजार 717, महासमुंद 533, गरियाबंद 193, बिलासपुर 895, रायगढ़ 480, कोरबा 429, जांजगीर-चांपा 493, मुंगेली 198, जीपीएम 78, सरगुजा 194, कोरिया 138, सूरजपुर 235, बलरामपुर 68, जशपुर 250, बस्तर 149, कोंडागांव 28, दंतेवाड़ा 28, सुकमा 14, कांकेर 229, नारायणपुर 0, बीजापुर 10 अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 432776 संक्रमित मिले है, जिसमें 342139 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 4777 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 85860 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
आज 14,098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 4,668 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 85,860 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/wJ4kEc35Ou
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 10, 2021