Durg Big News | शादी, तेरहवीं, अंत्येष्टि एवं अन्य कार्यक्रमों में 50 नही बस इतने लोग हो सकेंगे शामिल, पढ़ें आदेश
1 min read
दुर्ग । प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है। छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। दुर्ग जिले में भी लॉकडाउन लगा हुआ है, यहां के नियम बहुत ही सकते हैं।
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शादी, तेरहवीं, अंत्येष्टि एवं अन्य कार्यक्रमों में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। इससे पहले जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करके 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी थी।
बता दें कि कोरोना बेहद ही खतरनाक रूप ले चुका है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो अब रिकॉर्ड बना चुका है। रोजाना यहां मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर सरकार चिंतित है और जिला प्रशासन सख्त से सख्त नियम बनाकर कोरोना की चैन तोड़ने की कोशिश कर रही है।