Raipur Before Lockdown | कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने गठित की टीम, आकस्मिक रूप से करेंगी निरीक्षण
1 min read
रायपुर । राजधानी रायपुर में लॉकडाउन शुक्रवार शाम 5:00 बजे से लगने वाला है। यह लॉकडाउन 10 दिनों का होगा। दुकानदार अब कालाबाजारी में उतर आए हैं, जिसके कारण कलेक्टर ने 9 टीम गठित की है।
बता दे कि लोगों में सभी प्रकार की खाद्य वस्तुएं और आवश्यक वस्तुओं को खरीदने की होड़ मच गई है। यही कारण है कि दुकानदार कालाबाजारी कर रहे हैं और सभी सामानों को दुगुने दाम पर बेच रहे हैं, जिससे आम आदमी का हाल बेहाल हो रहा है। कालाबाजारी रोकने के लिए रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने 9 टीम गठित की है।
कलेक्टर का कहना है कि कालाबाजारी है और रेटिंग की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड की टीम बनाई गई है। यह टीम आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करेगी।