Cg News | सीएम ने बुलाई समाज प्रमुखों की बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे चर्चा, कोरोना को लेकर चिंतित
1 min read
रायपुर । प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने दुर्ग में 9 दिनों तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है।
इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज समाज प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी संभाग मुख्यालयों के समाज प्रमुख सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। सीएम संक्रमण से बचने के उपायों औऱ सहयोग को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।