Bijapur Encounter Update | 21 जवानों की कोई खबर नहीं, बढ़ सकता है शहादत का आँकड़ा
1 min read
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार दोपहर को 3 घंटे तक हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद से 21 जवानों की कोई खबर नहीं है। 5 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कल की जा चुकी हैं। अब तक 2 और बॉडी रिकवर की जा चुकी है। शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने किया ट्वीट –
बता दे कि इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से भी ट्वीट आया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है यह नक्सल घटना बहुत बड़ी है।
बढ़ सकता है शहादत का आँकड़ा –
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों के लापता होने से आशंका जताई जा रही है। शहादत का आँकड़ा बढ़ सकता है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय रायपुर के विश्वस्त सूत्र दे रहें है। हालांकि, सुबह 6 बजे से ही पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हो चुकी है। जवानों के साथ साथ UAV भी चल रही है, ताकि नक्सलियों की मौजूदगी पर अलर्ट हुआ जा सके।
क्या हुआ था कल –
बता दें कि हिड़मा की मौजूदगी की खबर पर बड़ी पुलिस पार्टी आपरेशन के लिए निकली थी, जहां जुनागुड़ा और एक्कल गुडुम के बीच नक्सलियों की मिलट्री बटालियन से जवानों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई। करीब 2 घंटे से ज्यादा चले मुठभेड़ में कई जवान शहीद हो गए, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि अभी तक 7 शहीद की पुष्टि हो चूकी है, लेकिन शहीदों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।