Raipur Breaking | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव टॉप अफसरों के साथ कर रहें हाई लेवल मीटिंग, कभी भी Lockdown का ऐलान
1 min read
रायपुर । अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव टॉप अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। कोरोना समीक्षा के बाद लॉकडाउन का भी ऐलान हो सकता है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, रायपुर जिले के प्रभारी रविंद्र चौबे मौजूद हैं। जिला प्रशासन के साथ मीटिंग की जा रही है. कलेक्टर, एसपी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद हैं। रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की जा रही है।
कोरोना की वजह से प्रदेश की आपात स्थिति के बीच आज ये बैठक हो रही है। बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दुर्ग की तर्ज पर रायपुर में लॉकडाउन का निर्णय ले लिया जाये।
राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई रायपुर के जिला स्तर के अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में रायपुर के कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर, सीएमएचओ समेत जिला स्तर के कई विभागों के अधिकारी मौजूद है ।
आपको बता दें कि रायपुर जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसेस की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। रायपुर से लगे हुए दो जिले दुर्ग और बेमेतरा में लॉकडाउनकी घोषणा वहां के कलेक्टरों ने कर दी है।
यदि कोरोना पॉजिटिव केसेस की बढ़ती संख्या की रफ्तार यही रही, तो रायपुर में भी लॉकडाउन लग सकता है। इसी बात पर विचार विमर्श करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर के अफसरों की एक आपात बैठक बुलाई है। यानी, किसी भी समय रायपुर में लॉकडाउन से संबंधित ऐलान जारी हो सकता है।
राजधानी में कोरोना से हालात बेहद बदतर हो गये हैं। अस्पताल में ना तो वैंटिलेटर बचे हैं और ना आक्सीजन बेड। आईसीयू भी पूरे फुल हो चुके हैं, एम्स और मेकाहारा के बाद अब माना को कोविड अस्पताल भी भर चुका हैं, ऐसे में राजधानी में कोरोना की स्थिति पर लगाम लगाने के लिए बेहद ही सख्त फैसले की जरूरत है।