Cg Big News | कोरोना वायरस ने छीनी ASI की जिंदगी, लगवा चुके थे वैक्सीन की दोंनो डोज, फिर भी हुआ Corona

दुर्ग । कोरोना वायरस चपेट में आये एएसआई की जान ले ली। इस खबर की पुष्टि दुर्ग सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने गुरुवार शाम की।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक एएसआई का नाम प्रकाश दास है, जो सीएसपी कार्यालय में पदस्थ थे। बताया जा रहा है की 30 मार्च को प्रकाश दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के कोविड केयर में भर्ती किया गया था। कहा जा रहा है प्रकाश दास को कुछ दिन पहले ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
दुर्ग सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रकाश दास को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। हम जाँच कर रहे हैं उनकी मौत किन कारणों से हुई है। वैक्सीनेशन की तारीख को लेकर सीएमएओ ने कहा है मैं रिकॉर्ड देखकर ही बता पाऊंगा। छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला लगातार पहले नंबर पर बना हुआ था, जिसकी जगह अब राजधानी रायपुर ने ले ली है।