Cg Big Breaking | नक्सलियों ने 15 वाहनों को किया आग के हवाले, 15 से 20 मजदूरों के फंसने की सूचना, एक बार फिर बड़ी माओवादी घटना
1 min read
केशकाल । नक्सलियों ने फिर एक बार बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। PMGSY सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। घटनास्थल पर लगभग 15 से 20 मजदूर अब भी फंसे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के केशकाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम कुऍंमारी मैं नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब 20 नक्सली सादे कपड़े में पहुंचे, जिनमें एक महिला माओवादी भी शामिल थी।
नक्सलियों ने मौके पर काम कर रहें सुपरवाइजर को दबोच लिया और उसके कनपटी पर बंदूक टीका कर सबका नाम पूछा और कहने लगे ठेकेदार कहां है, उसे हम जान से मार देंगे। मौके पर मौजूद सभी मजदूर डर गए।
नक्सलियों ने इसके बाद PMGSY सड़क निर्माण में लगे 2 पोकलेन, 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 1 वाईब्रो, 1 शिफ्टर को आग के हवाले कर दिया। 4 से 5 मजदूर नक्सलियों के चंगुल से भागने में कामयाब हुए लेकिन 15 से 20 मजदूर अभी भी वहां पर के बताए जा रहे हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने से इस घटना की पुष्टि की है। घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना किया गया है।