November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Corona Update | 28 मौत, 793 मरीजों के साथ दुर्ग अव्वल स्थान पर, राजधानी का नम्बर दूसरा, प्रदेश में बुधवार का आंकड़ा 2100 के पार, पढ़िये ..

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ मे बुधवार को 2106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई है। 479 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,13,749 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 11,934 है। 2,106 कोरोना पॉजिटिव में सबसे अधिक 793 दुर्ग जिले से हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक तीन जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2000 पार किया और मौतें छलांग लगाकर 28 तक पहुंचीं। दुर्ग पूरे प्रदेश में अव्वल बना हुआ है। आज राज्य के एक तिहाई से अधिक कोरोना पॉजिटिव इसी जिले से हैं।

आज कुल 28 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 793, राजनांदगांव 126, बालोद 22, बेमेतरा 52, कबीरधाम 8, रायपुर 573, धमतरी 42, बलौदाबाजार 29, महासमुंद 76, गरियाबंद 19, बिलासपुर 101, रायगढ़ 16, कोरबा 17, जांजगीर-चांपा 19, मुंगेली 5, जीपीएम 4, सरगुजा 46, कोरिया 28, सूरजपुर 39, बलरामपुर 6, जशपुर 35, बस्तर 20, कोंडागांव 4, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 1, कांकेर 14, नारायणपुर 3, बीजापुर 3 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *