Politics | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार-प्रसार, देखियें VIDEO

रायपुर । असम विधानसभा चुनाव की कमान संभाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धुंआधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आज डिब्रूगढ़ में मुख्यमंत्री ने रोड शो किया। इसके बाद सीएम बघेल शिवसागर में रोड शो करेंगे।
रोड शो का वीडियो मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि असम है तैयार,परिवर्तन होगा इस बार।
असम है तैयार
परिवर्तन होगा इस बार(डिब्रूगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार जी के समर्थन में रोड शो) pic.twitter.com/obM4KoKo7S
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2021
बता दें कि असम में पहले चरण का चुनाव प्रचार प्रसार कल थम जाएंगे।